लेटेस्ट न्यूज़

जनवरी 2026 में शनि की इस चाल से बदल जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, आएगा खूब धन

यूपी तक

जनवरी 2026 में सूर्य और शनि मिलकर बनाएंगे दुर्लभ पंचांक योग. जानें कन्या, धनु और मीन राशि वालों के करियर, व्यापार और आर्थिक स्थिति पर इस महासंयोग का क्या शुभ प्रभाव पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
shani-surya-yuti

1/7

ज्योतिष शास्त्र में साल 2026 की शुरुआत एक बेहद दुर्लभ और अद्भुत घटना से होने जा रही है. ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय के देवता शनि मिलकर पंचांक योग बनाने जा रहे हैं. जनवरी 2026 में बनने वाला यह शुभ योग 3 खास राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला है. आइए जानते हैं किनकी चमकेगी किस्मत.

shani-surya-yuti

2/7

साल 2026 के पहले महीने में सूर्य धनु राशि में और शनि मीन राशि में होंगे. ये दोनों ही राशियां देवगुरु बृहस्पति की हैं. गुरु की राशियों में सूर्य-शनि का यह संबंध और उन पर गुरु की दृष्टि पंचांक योग बनाएगी. ज्योतिष में इसे बेहद लाभकारी और प्रगति देने वाला योग माना जाता है.

shani-surya-yuti

3/7

पंचांक योग कन्या राशि वालों के लिए तरक्की के नए रास्ते खोलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन इसके साथ ही पद-प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा. अगर आप लंबे समय से नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो साल 2026 की शुरुआत में आपको बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं. सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा.

shani-surya-yuti

4/7

आर्थिक नजरिए से यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है. जो पैसा अब तक हाथ से फिसल रहा था या अनावश्यक खर्च हो रहा था, उस पर लगाम लगेगी. निवेश से लाभ होगा और घर की वित्तीय स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो जाएगी. व्यापारियों को पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

shani-surya-yuti

5/7

धनु राशि वालों के लिए यह युति आत्मबल बढ़ाने वाली साबित होगी. शनि और सूर्य के प्रभाव से आप अपने कार्यों के प्रति अधिक अनुशासित होंगे, जिससे आपके फैसले सटीक बैठेंगे. लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. आय के नए स्रोत बनने से मन प्रसन्न रहेगा.

shani-surya-yuti

6/7

नौकरीपेशा जातकों को नई जिम्मेदारी या प्रमोशन मिल सकता है. परिवार में आपकी बातों को अहमियत मिलेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी. सेहत के लिहाज से भी साल 2026 की शुरुआत अनुकूल रहेगी. आपकी मेहनत और लगन का लोहा हर कोई मानेगा.

shani-surya-yuti

7/7

पंचांक योग मीन राशि के जातकों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह समय स्वर्णिम है; नई पार्टनरशिप या बड़े समझौते आपके मुनाफे को कई गुना बढ़ा सकते हैं. मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आप अपने लक्ष्यों पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाएंगे. आर्थिक समृद्धि के योग प्रबल हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp