100 साल बाद बन रहा समसप्तक राजयोग, 2026 में मालामाल हो जाएंगी ये राशियां
ज्योतिष में 100 साल बाद एक दुर्लभ समसप्तक राजयोग बनने जा रहा है जो 2026 में 5 राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. यह योग 20 दिसंबर को गुरु और शुक्र के एक-दूसरे से सातवें भाव में आने से बनेगा.
ADVERTISEMENT

1/8
ज्योतिषीय जगत में एक दुर्लभ और अत्यंत शुभ संयोग बनने जा रहा है. पूरे 100 साल बाद 'समसप्तक राजयोग' का निर्माण हो रहा है. ये योग साल 2026 में पांच विशेष राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोल देगा. जानिए किन जातकों की किस्मत चमकने वाली है.

2/8
20 दिसंबर को सुख-समृद्धि के कारक शुक्र देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय अतिचारी देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में पहले से ही विराजमान हैं. जब ये दोनों शुभ ग्रह (गुरु और शुक्र) एक-दूसरे से सातवें भाव में बैठकर परस्पर दृष्टि डालते हैं, तो इस महायोग को समसप्तक राजयोग कहते हैं.

3/8
20 दिसंबर को इस अद्भुत राजयोग के बनने के साथ ही कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगेंगे. यह योग इन भाग्यशाली जातकों को आर्थिक समस्याओं से मुक्ति, मानसिक तनाव से राहत और करियर में शानदार तरक्की के संकेत दे रहा है.

4/8
मेष राशि वालों के लिए गुरु और शुक्र दोनों की स्थिति अत्यधिक प्रभावशाली मानी जा रही है. समसप्तक योग के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व मजबूती आएगी. लंबे समय से रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के स्पष्ट संकेत हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

5/8
सिंह राशि वालों के लिए यह समसप्तक राजयोग भाग्य को चमकाने का मजबूत संकेत दे रहा है. करियर के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे, और व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है. गुरु की शुभ दृष्टि से आत्मविश्वास बढ़ेगा, जबकि शुक्र के प्रभाव से रिश्तों में नई मधुरता आएगी. धन-दौलत देने वाले इन ग्रहों के कारण आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी.

6/8
तुला राशि के स्वामी स्वयं शुक्र हैं, इसलिए यह राजयोग इनके लिए विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा. विवाह और प्रेम जीवन से जुड़ी सभी बाधाएं और समस्याएं अब दूर होंगी. यह समय निवेश करने या किसी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए अत्यंत अनुकूल है. देवगुरु बृहस्पति की कृपा से आपके मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि होगी.

7/8
वृश्चिक राशि पर गुरु-शुक्र का यह संयोग विशेष प्रभाव डालेगा. जनवरी 2026 तक इस योग के कारण न केवल आपकी आध्यात्मिक उन्नति होगी बल्कि आर्थिक लाभ के नए रास्ते भी खुलेंगे. नौकरी में बदलाव या बड़ी जिम्मेदारी मिलने के प्रबल संकेत हैं. लंबे समय से आपको परेशान कर रही जटिल उलझनें अब धीरे-धीरे सुलझने लगेंगी.

8/8
देवगुरु बृहस्पति और शुक्र के समसप्तक योग से मीन राशि वालों का स्वर्णिम समय शुरू होगा. पेशेवर मामलों में फंसी हुई स्थितियों से आपको राहत मिलेगी और आप चैन की सांस ले सकेंगे. आपकी हर इच्छा पूरी होने के योग बन रहे हैं. लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित होंगे और आपको पैसा कमाने के नए और मजबूत स्रोत प्राप्त होंगे. निजी जीवन भी आनंदमय बीतेगा.









