लेटेस्ट न्यूज़

चंद्रमा पर पड़ने जा रही है शनि की तीसरी नजर! इन 3 राशियों के लोग हो जाएं पूरी तरह सतर्क

यूपी तक

27 जनवरी 2026 को वृषभ राशि में चंद्रमा के प्रवेश के साथ मीन राशि में बैठे शनि की ‘तीसरी नजर’ कुछ राशियों के लिए मानसिक और भावनात्मक चुनौतियां लेकर आ रही है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

ज्योतिष शास्त्र में शनि और चंद्रमा का संबंध अक्सर मानसिक तनाव का कारण माना जाता है. 27 जनवरी 2026 को शाम 4:45 बजे जब चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, तब मीन राशि में बैठे शनि उन पर अपनी 'तीसरी दृष्टि' डालेंगे. यह संयोग कई राशियों के लिए मानसिक और भावनात्मक चुनौतियां लेकर आ रहा है.
 

2

2/7

शनि की तृतीय दृष्टि को ज्योतिष में नकारात्मक प्रभाव देने वाला माना जाता है. चूंकि चंद्रमा मन का कारक है, इसलिए इस दृष्टि के कारण निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है और मन में नकारात्मकता बढ़ सकती है. यह प्रभाव खासकर 30 जनवरी तक अधिक प्रभावी रहेगा.
 

3

3/7

चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचर करेंगे, जिससे शनि की सीधी नजर आप पर होगी. इस दौरान मन में अज्ञात भय और बेचैनी रह सकती है. इसका सीधा असर आपके काम और परिवार पर पड़ सकता है. 30 जनवरी तक किसी भी बड़े निवेश या जीवन के महत्वपूर्ण फैसले को टालना ही बेहतर होगा.
 

4

4/7

वृषभ राशि के जातकों को इस समय चोट-चपेट की आशंका हो सकती है. वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहें. जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है, इसलिए धैर्य से काम लें और मन को शांत रखने की कोशिश करें.
 

5

5/7

चंद्रमा आपकी राशि के स्वामी हैं, इसलिए उन पर शनि की टेढ़ी नजर आपको भावनात्मक रूप से परेशान कर सकती है. ऑफिस या कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में नहीं होंगी, जिससे तनाव बढ़ सकता है. खुद पर भरोसा रखें और किसी भी बात को दिल से लगाने से बचें.
 

6

6/7

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय चुनौतियों भरा रहेगा. आपके बने-बनाए काम आखिरी मौके पर अटक सकते हैं. निर्णय लेते समय कंफ्यूजन (भ्रम) की स्थिति बनेगी, जिससे मेहनत का फल मिलने में देरी हो सकती है. इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.
 

7

7/7

सामाजिक दायरे में आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है, जिससे विवाद की स्थिति बन सकती है. धैर्य बनाए रखें और दूसरों की बातों में आने से बचें. याद रखें, यह समय कठिन जरूर है लेकिन संयम और सूझबूझ से आप इन बाधाओं को पार कर सकते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp