राजा भैया की बेटी राघवी सामने आई, पिता के साथ चाचा को भी लपेट लिया!
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ADVERTISEMENT

1/8
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

2/8
भानवी सिंह ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शामिल है. दूसरी ओर, राजा भैया के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी ने भानवी पर पलटवार किया है.

3/8
गोपालजी ने दावा किया कि भानवी ने अपनी मां के साथ मारपीट की और संपत्ति के लालच में ऐसा व्यवहार किया. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब भानवी की बेटी राघवी ने गोपालजी के आरोपों का जवाब दिया. यह पारिवारिक विवाद अब सार्वजनिक मंच पर खुलकर सामने आ चुका है.

4/8
गोपालजी ने X पर लिखा कि भानवी सिंह की राजा भैया के खिलाफ एफआईआर सुर्खियों में है, क्योंकि राजा भैया का नाम टीआरपी बढ़ाने वाला है. उन्होंने बताया कि चार साल से तलाक का केस साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिसमें भानवी ने ही मीडिया कवरेज पर रोक लगवाई थी. गोपालजी के अनुसार, राजा भैया ने मर्यादा के चलते कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन भानवी ने हदें पार कर दीं.

5/8
गोपालजी ने कहा कि राजा भैया पर झूठी एफआईआर के बाद अब कोई संकोच नहीं बचा है. उनका दावा है कि भानवी का असली चेहरा उजागर करने के लिए कई ऑडियो, वीडियो और दस्तावेज मौजूद हैं. वे इन्हें समय-समय पर सामने लाते रहेंगे. गोपालजी ने एक ऑडियो शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर राजा भैया और उनकी सास मंजुल सिंह की बातचीत है. इस ऑडियो के आधार पर उन्होंने भानवी पर अपनी मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया.

6/8
गोपालजी के आरोपों का जवाब देते हुए भानवी और राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने कहा कि सच को दबाव से नहीं बदला जा सकता. राघवी ने गोपालजी पर अपने नाना-नानी को परेशान करने और उनके खिलाफ बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.

7/8
उनका कहना है कि इसका मकसद बाद में दुरुपयोग करना है. राघवी ने कहा, “आप सच जानते हैं, भगवान से डरें.” यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है. राघवी का अपने दादा-दादी के पक्ष में बोलना इस विवाद में भावनात्मक पहलू जोड़ रहा है.

8/8
भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की, जिसमें कई गंभीर आरोप शामिल हैं. भानवी ने दावा किया कि राजा भैया ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उनकी जान को खतरा है. उन्होंने अपनी बहन साध्वी सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि राजा भैया के साध्वी के साथ अवैध संबंध थे.