सोशल मीडिया पर महक और परी बना रही थीं अश्लील रील, अब हुआ कांड

यूपी तक

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के लिए आजकल लोग किसी भी हद को पार करने से नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला संभल से सामने आया है जहां दो लड़कियों ने फेमस होने के चक्कर में आपत्तिजनक तरीका अपना लिया.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Sambhal News

1/7

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के लिए आजकल लोग किसी भी हद को पार करने से नहीं कतरा रहे हैं.  ऐसा ही एक मामला संभल से सामने आया है जहां दो लड़कियों ने फेमस होने के चक्कर में आपत्तिजनक तरीका अपना लिया. 
 

Sambhal News

2/7

सोशल मीडिया पर दो लड़कियों की रील खूब वायरल थी.   इस रील में दोनों लड़कियां बेहद भद्दी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं. वह वीडियो में अश्लील इशारे भी कर रही थीं. ये रील लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही थीं और खूब वायरल भी हो रही थीं.

Sambhal News

3/7

सोशल मीडिया पर भी इन रील्स को लेकर भारी विवाद था. लोग पुलिस को टैग करके, इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर रहे थे. दरअसल ये रील्स-वीडियो संभल की रहने वाली 2 लड़कियां बना रही थीं.
 

Sambhal News

4/7

संभल जिले के असमोली थाना इलाके में शहवाजपुर गांव स्थित है. यहां रहने वाली परी और महक ने  इंस्टाग्राम पर MEHAKPARI143 नाम की आईटी बनाई. इसी से लगातार ये दोनों अश्लील भाषा,अश्लील इशारे और गाली गलौच वाली वीडियो रील बनाकर अपलोड कर रही थीं.
 

Sambhal News

5/7

बता दें कि मामले की जानकारी असमोली पुलिस को भी लगी. सीओ कुलदीप सिंह के संज्ञान में मामला पहुंचा तो सीओ ने थाना पुलिस को फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए. 
 

Sambhal News

6/7

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और परी-महक के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया. बता दें कि mehakpari143 के अभी सिर्फ 1450 फॉलोअर्स हैं. अभी तक इनकी तरफ से 81 पोस्ट ही किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
 

Sambhal News

7/7

इस पूरे मामले को लेकर सीओ कुलदीप सिंह ने बताया, शहवाजपुर कलां गांव की 2 लड़कियां महक और परी इस तरह की रील बना रही थीं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें 2 अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं. कार्रवाई की जा रही है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp