लेटेस्ट न्यूज़

लक्ष्मी ने पति को बगीचे में गाड़ उसपर डाला 12 किलो नमक! 311 दिन बाद खुला भांजे से इश्क वाला राज

यूपी तक

कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने पति की निर्मम हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Kanpur News

1/8

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने भांजे अमित के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने पति शिवबीर सिंह की हत्या कर दी. 
 

Kanpur News

2/8

पति की हत्या के बाद आरोपी पत्नी लक्ष्मी ने शव को बगीचे में दफनाकर उसपर 12 किलो नमक डाल दिया जिससे की किसी को शक ना हो. लेकिन 311 दिनों बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

Kanpur News

3/8

कानपुर के सचेंडी के लालपुर में रहने वाली लक्ष्मी के घर उसके रिश्ते के भांजे अमित का आना जाना था. इस दौरान दोनों के बीच प्यार का रिश्ता बन गया.  ऐस में लक्ष्मी ने अमित के साथ मिलकर अपने पति शिवबीर सिंह को रास्ते से हटाने की साजिश रची.  
 

Kanpur News

4/8

लक्ष्मी ने 30 अक्टूबर 2024 को छोटी  दिवाली के दिन पति की चाय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी.  चाय पीते ही शिवबीर बेहोश हो गया. इसके बाद अमित और लक्ष्मी ने मिलकर लोहे की रॉड से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी.
 

Kanpur News

5/8

हत्या के बाद उन्होंने शव को घर के बगीचे में एक गड्ढा खोदकर दफना दिया और उस पर 12 किलो नमक डाल दिया ताकि शव जल्दी गल जाए. अगले दिन जब बच्चों ने अपने पिता के बारे में पूछा तो लक्ष्मी ने उन्हें बताया कि वह गुजरात गए हैं. यह झूठ लगभग 311 दिनों तक चलता रहा.
 

Kanpur News

6/8

शिवबीर की मां सावित्री देवी को अपनी बहू पर पहले से ही शक था. उन्होंने कई बार पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लगभग एक साल बाद उन्होंने कानपुर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जिसके बाद 19 अगस्त को शिवबीर की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया.
 

kanpur News

7/8

पुलिस ने लक्ष्मी के फोन रिकॉर्ड की जांच की जिससे पता चला कि वह अपने पति के बजाय लगातार अपने भांजे अमित से बात कर रही थी.इसके बाद पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की और लक्ष्मी को भी थाने बुलाया. कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बगीचे में खुदाई की. जहां से शिवबीर के शव के हड्डियां और कपड़े बरामद हुए.
 

kanpur News

8/8

पनकी एसीपी शेखर कुमार ने कहा कि लक्ष्मी के अपने भांजे से अवैध संबंध थे. इसी कारण उसने अपने पति की हत्या की और शव को बगीचे में दबा दिया. आरोपी महिला और उसका भांजा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp