हरदोई में स्पेलिंग मिस्टेक से फर्जी किडनैपर पकड़ा गया, बहुत देखता था CID

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
Fake kidnapper was caught in Hardoi

1/8

हरदोई जिले के बंदराहा गांव में संदीप की फर्जी किडनैपिंग का मामला चर्चा का विषय बन गया. 5 जनवरी को संजय कुमार ने पुलिस को अपने भाई के अपहरण की सूचना दी और 50,000 रुपये की फिरौती का दावा किया.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

2/8

संजय को एक अज्ञात नंबर से फिरौती का नोट मिला, जिसमें लिखा था, "50 हजार दो वरना भाई का deth हो जाएगा." नोट के साथ एक वीडियो क्लिप भी भेजी गई थी, जिसमें संदीप बंधा हुआ दिखाई दे रहा था.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

3/8

पुलिस ने फिरौती नोट में "death" की गलत स्पेलिंग "deth" पर ध्यान दिया, जिससे पता चला कि नोट लिखने वाला व्यक्ति ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

4/8

मोबाइल फोन लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने संदीप को रूपापुर से खोज निकाला. इसके बाद, पुलिस ने उससे एक और फिरौती नोट लिखने को कहा, जिसमें उसने फिर से "death" को "deth" लिखा.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

5/8

संदीप ने कबूल किया कि उसने खुद ही अपनी किडनैपिंग की साजिश रची थी. उसने यह योजना टीवी शो 'CID' देखकर बनाई थी, जिससे उसे पैसे वसूलने का विचार आया.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

6/8

मामले की तहकीकात में पता चला कि संदीप की बाइक एक बुजुर्ग से टकराई थी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. मुआवजे की मांग को पूरा करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

7/8

पुलिस ने इस मामले को फर्जी करार देते हुए संदीप को गिरफ्तार कर लिया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले को जल्दी सुलझा लिया गया.
 

Fake kidnapper was caught in Hardoi

8/8

संदीप की फर्जी किडनैपिंग की यह कहानी एक बड़ा सबक है कि गलत तरीके से पैसे वसूलने की कोशिश कैसे एक बड़े अपराध में बदल सकती है. पुलिस ने इसे समझदारी और तेजी से सुलझाया.

follow whatsapp