हरदोई में स्पेलिंग मिस्टेक से फर्जी किडनैपर पकड़ा गया, बहुत देखता था CID
ADVERTISEMENT

1/8
हरदोई जिले के बंदराहा गांव में संदीप की फर्जी किडनैपिंग का मामला चर्चा का विषय बन गया. 5 जनवरी को संजय कुमार ने पुलिस को अपने भाई के अपहरण की सूचना दी और 50,000 रुपये की फिरौती का दावा किया.

2/8
संजय को एक अज्ञात नंबर से फिरौती का नोट मिला, जिसमें लिखा था, "50 हजार दो वरना भाई का deth हो जाएगा." नोट के साथ एक वीडियो क्लिप भी भेजी गई थी, जिसमें संदीप बंधा हुआ दिखाई दे रहा था.

3/8
पुलिस ने फिरौती नोट में "death" की गलत स्पेलिंग "deth" पर ध्यान दिया, जिससे पता चला कि नोट लिखने वाला व्यक्ति ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है.

4/8
मोबाइल फोन लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने संदीप को रूपापुर से खोज निकाला. इसके बाद, पुलिस ने उससे एक और फिरौती नोट लिखने को कहा, जिसमें उसने फिर से "death" को "deth" लिखा.

5/8
संदीप ने कबूल किया कि उसने खुद ही अपनी किडनैपिंग की साजिश रची थी. उसने यह योजना टीवी शो 'CID' देखकर बनाई थी, जिससे उसे पैसे वसूलने का विचार आया.

6/8
मामले की तहकीकात में पता चला कि संदीप की बाइक एक बुजुर्ग से टकराई थी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. मुआवजे की मांग को पूरा करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी.

7/8
पुलिस ने इस मामले को फर्जी करार देते हुए संदीप को गिरफ्तार कर लिया. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले को जल्दी सुलझा लिया गया.

8/8
संदीप की फर्जी किडनैपिंग की यह कहानी एक बड़ा सबक है कि गलत तरीके से पैसे वसूलने की कोशिश कैसे एक बड़े अपराध में बदल सकती है. पुलिस ने इसे समझदारी और तेजी से सुलझाया.