इस महाउपाय से दूर हो जाएगी पैसों की कमी, ज्योतिषी से जानिए
अगर मेहनत के बावजूद धन नहीं टिकता है तो ये सरल ज्योतिषीय उपाय करें. भगवान विष्णु की पूजा और व्रत से होगी धनवृद्धि, जानिए पूरी विधि.
ADVERTISEMENT

1/8
अगर आप लगातार मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी पैसों की कमी बनी रहती है, तो ज्योतिषीय उपाय के रूप में भगवान विष्णु का व्रत आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र बताते हैं कि यह उपाय धन प्राप्ति के योग बनाता है.

2/8
इस उपाय की शुरुआत बृहस्पतिवार यानी गुरुवार से करनी होती है. सबसे पहले मन में संकल्प लें कि आप यह व्रत भगवान विष्णु के चरणों में समर्पित कर रहे हैं. मन में धन प्राप्ति की इच्छा रखते हुए पूरी श्रद्धा से इस व्रत की शुरुआत करें.

3/8
बृहस्पतिवार को सुबह स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें और अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. पूजा की विधि आसान है—गंगाजल से स्नान कराएं, तिलक, अक्षत और पुष्प अर्पित करें.

4/8
भगवान विष्णु की आरती करने के बाद तुलसी की माला से "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र की 11 मालाएं जपें. मंत्र जप के समय मन पूरी तरह भगवान विष्णु में लीन रखें और अपने शब्दों में धन प्राप्ति की प्रार्थना करें.

5/8
शाम को व्रत के पारायण के समय प्रसाद बनाएं—फलाहार या शुद्ध शाकाहारी भोजन, जिसमें एक मीठा व एक पीला पदार्थ जरूर हो. भगवान को भोग लगाने के बाद 11 गरीबों के लिए प्रसाद के पैकेट बनाएं और पहले उन्हें वितरित करें.

6/8
गरीबों को दान देने के बाद ही स्वयं भोजन ग्रहण करें. यह चरण विशेष रूप से पुण्य फलदायक माना गया है और यही से शुरू होती है आपकी किस्मत बदलने की दिशा. दान में विनम्रता रखें और निःस्वार्थ भावना से करें.

7/8
व्रत के दिन पूरे दिन भगवान विष्णु का ध्यान करें. मन, वचन और कर्म से शुद्ध रहें. क्रोध, लालच, झूठ और नकारात्मक विचारों से बचें. लोगों से विनम्रता से बात करें और दिन भर अधिक से अधिक समय प्रभु के चरणों में लगाएं.

8/8
हर गुरुवार यह व्रत और उपाय श्रद्धा के साथ करने पर भगवान विष्णु की कृपा से जीवन की आर्थिक कठिनाइयां धीरे-धीरे समाप्त होने लगती हैं. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र का विश्वास है कि यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो मेहनत के बावजूद धन से वंचित रहते हैं.