लेटेस्ट न्यूज़

मकर संक्रांति पर बन रहा है ये शक्तिशाली राजयोग, इन 3 राशियों के लोगों का धन वाला भाग्य खुल जाएगा

यूपी तक

मकर संक्रांति 2026 के बाद सूर्य और अरुण ग्रह के नवपंचम राजयोग से बड़ा ज्योतिषीय संयोग बन रहा है. इस दुर्लभ योग के प्रभाव से मेष, कन्या और मकर राशि के जातकों को अचानक धन लाभ, करियर में उन्नति और मान-सम्मान मिलने के प्रबल संकेत हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

ज्योतिष जगत में एक बड़ी घटना होने जा रही है. 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के बाद, 17 जनवरी को सूर्य और अरुण ग्रह एक शक्तिशाली नवपंचम राजयोग बनाने जा रहे हैं. यह दुर्लभ संयोग लगभग 84 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बन रहा है, जो 3 राशियों के लिए धन का द्वार खोलेगा.
 

2

2/8

सूर्य को सत्ता, सम्मान और आत्मबल का कारक माना जाता है. 17 जनवरी की रात 10:25 बजे जब सूर्य और अरुण के बीच 120 डिग्री का संबंध बनेगा, तो करियर और मान-सम्मान में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. यह योग अचानक धन लाभ के मजबूत संकेत दे रहा है.
 

3

3/8

खास बात यह है कि मकर राशि में पहले से ही बुध और शुक्र विराजमान हैं. सूर्य के आने से यहां 'बुधादित्य', 'शुक्रादित्य' और 'लक्ष्मी नारायण' जैसे शुभ योग एक साथ सक्रिय हो जाएंगे. यह चौतरफा लाभ देने वाली स्थिति होगी.
 

4

4/8

मेष राशि वालों के लिए यह योग किसी वरदान से कम नहीं है. आपकी मेहनत अब रंग लाएगी और दफ्तर में पद या वेतन वृद्धि के संकेत हैं. अधिकारी आपके काम से प्रभावित होंगे और आप प्रतिस्पर्धा में सबको पीछे छोड़ देंगे. निवेश और शेयर बाजार से भी तगड़ा मुनाफा मिल सकता है.
 

5

5/8

आर्थिक लाभ के साथ-साथ मेष राशि वालों के पारिवारिक जीवन में भी सुखद बदलाव आएंगे. संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और मन प्रसन्न रहेगा.
 

6

6/8

कन्या राशि के जातकों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त होने वाला है. आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होगी और सोच-समझकर किया गया निवेश बड़ा रिटर्न देगा. व्यापारियों के लिए नई रणनीतियां मुनाफे का सौदा साबित होंगी और नौकरीपेशा लोगों को करियर के नए अवसर मिलेंगे.
 

7

7/8

सूर्य आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, जिससे पुरानी तंगी दूर होगी. यदि आप करियर में बदलाव या बिजनेस विस्तार की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है.
 

8

8/8

मकर राशि वालों को पैतृक संपत्ति या पुराने निवेश से बड़ा फायदा मिल सकता है. आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी और जीवन के प्रति आपका नजरिया सकारात्मक बनेगा. यह समय आपकी किस्मत को पूरी तरह बदलने वाला साबित हो सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp