लेटेस्ट न्यूज़

मकर संक्रांति के आसपास 4 दिनों में बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग, इन 4 राशियों के लोगों को मिलेगा प्रमोशन, खूब पैसा

यूपी तक

इस साल की मकर संक्रांति ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ होने वाली है. मकर राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के मिलन से चतुर्ग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है. 13 से 17 जनवरी के बीच बनने वाला यह दुर्लभ संयोग विशेष रूप से मेष, कन्या और धनु सहित 4 राशियों के लिए भाग्य बदलने वाला साबित होगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
makar sankranti

1/8

इस बार की मकर संक्रांति सिर्फ स्नान-दान का पर्व नहीं, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. मकर राशि में चार बड़े ग्रहों के मिलन से 'चतुर्ग्रही राजयोग' का निर्माण हो रहा है, जो कई राशियों के लिए सुनहरे दिन लेकर आएगा.
 

makar sankranti

2/8

जनवरी के मध्य में 4 दिनों के भीतर चार महत्वपूर्ण ग्रह र्य, मंगल, बुध और शुक्र एक ही राशि 'मकर' में जमा होंगे. 13 जनवरी को शुक्र, 14 को सूर्य, 16 को मंगल और 17 जनवरी को बुध के प्रवेश के साथ ही इस शक्तिशाली राजयोग की पूर्णता होगी.
 

makar sankranti

3/8

मेष राशि के जातकों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है. आपको करियर में एक 'बड़ा ब्रेक' मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के प्रबल योग हैं और उन्हें मनचाही पोस्टिंग या नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं.
 

makar sankranti

4/8

सिर्फ नौकरी ही नहीं, मेष राशि वालों को समाज में मान-प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकारी प्रोजेक्ट्स या बड़े ऑर्डर्स से मोटा मुनाफा हो सकता है. इस दौरान आपको अपने पिता और वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा समर्थन मिलेगा.
 

makar sankranti

5/8

कन्या राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग भाग्य के द्वार खोलने वाला साबित होगा. शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ी सफलता मिल सकती है. साथ ही, लंबे समय से अटके हुए काम अचानक गति पकड़ेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा.
 

makar sankranti

6/8

कन्या राशि वालों के लिए कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसले पक्ष में आ सकते हैं. आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और किसी लंबी दूरी की सुखद यात्रा के योग भी बन रहे हैं. यह समय पारिवारिक सुख और धन संचय के लिए बेहतरीन है.
 

makar sankranti

7/8

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक रूप से काफी समृद्ध रहेगा. आपकी आय में वृद्धि होगी और नौकरी में स्थिरता आएगी. सहकर्मियों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे और व्यापार विस्तार की नई योजनाएं सफल होंगी.
 

makar sankranti

8/8

स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपकी जीवनशैली अधिक अनुशासित बनेगी. पुराने निवेश से आपको इस दौरान अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर, मकर संक्रांति के बाद का समय आपके लिए संतुलित और खुशहाल रहने वाला है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp