Tokyo पैरालंपिक: फिर जीते हम, नोएडा के DM सुहास का मेडल पक्का, पर ये दिल मांगे गोल्ड!
टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने इतिहास रच दिया है. सुहास ने बैडमिंटन में पुरुषों के एसएल-4 वर्ग के एकल…
ADVERTISEMENT

टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने इतिहास रच दिया है. सुहास ने बैडमिंटन में पुरुषों के एसएल-4 वर्ग के एकल में इंडोनेशिया के सेतिवान फ्रेडी को सीधे सेटों में (21-19 और 21-15) मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. आपको बता दें कि सुहास देश के पहले ऐसे आईएएस हैं जो पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं और उन्होंने देश के लिए मेडल भी सुनिश्चित कर लिया है. सुहास का अब रविवार को गोल्ड मैडल के लिए मैच खेलेंगे.









