उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुखार ने बच्चों की जिंदगियों पर ग्रहण लगा दिया है. फिरोजाबाद में बुखार से मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 50 पहुंच गया है और मथुरा से भी चिंताजनक रिपोर्ट आ रही हैं. मथुरा में वायरल बुखार, डेंगू , स्क्रब टाइफस बीमारी लगातार अपने पैर पसारती ही जा रही है. इस बीमारी ने मथुरा के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. मथुरा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे कोंह में 10, जचोदा में 2, जनसुटी में एक की मौत हुई है.
इस बीच कोंह से एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स सीएमओ के पैरों में गिरकर अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहा है.
मथुरा के फरह ब्लाक के ग्राम कोंह में बीमारी को लेकर इतना खौफ है कि लोग गांव छोड़कर दूसरी जगहों पर भी जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव में पहुंचकर लोगों की जांच एवं इलाज में जुटी हुई हैं. गांव में फैली बीमारी से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्राम प्रधान हरेंद्र चौहान का कहना है कि इस बीमारी से डेढ़ सौ से अधिक बच्चे बीमार हैं, जो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. कुल मिलाकर 450 से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं.
उनका कहना है कि गांव की महिलाएं एवं पुरुष अपने बच्चों को लेकर पलायन कर रहे हैं. पलायन की खबरों पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि कुछ लोग अपने बच्चों या परिजनों का इलाज कराने दूसरी जगहों के अस्पताल में जरूर गए हैं पर इसको पलायन नहीं कह सकते. उन्होंने बताया कि हमारे अधिकारी गांव विजिट कर रहे हैं. वहां लोगों में इस बात का आत्मविश्वास भरा जा रहा है कि प्रशासन बेहतर इलाज के लिए उनके साथ है