UP में इस तारीख से महंगी हो जाएगी शराब, जानिए योगी सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Liquor News: उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. खबर यह है कि शराब पीने के शौकीन लोगों की जेब पर अब असर होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब महंगी हो जाएगी. दरअसल, योगी सरकार ने शनिवार, 28 जनवरी 2023 को हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है.

यूपी कैबिनेट की बैठक में शराब और बीयर बार के लाइसेंस में 10 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष में मदिरा के जरिए 45,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत बीयर बार, विदेशी शराब की दुकानों और ठेकों के लाइसेंस की फीस बढ़ाई जा रही है.

आपको बता दें कि नई आबकारी नीति 2023-24 के लिए है, जिसमें देसी शराब और बीयर महंगी होगी. सरकार की ओर से आबकारी लाइसेंस की फीस बढ़ाने की वजह से शराब की कीमत में इजाफा होगा.

सरकार ने सभी देसी-विदेशी शराब, बीयर, भांग की दुकान, मॉडल शॉप के लाइसेंस के नवीनीकरण की मंजूरी दी है, जिसमें इनकी फीस बढ़ाई जाएगी. साथ ही शराब के गोदामों के लाइसेंस, मास्टर वेयरहाउस के पंजीकरण और नवीनीकरण की फीस भी बढ़ाई जाएगी.

आपको बता दें कि लखनऊ नगर निगम की परिधि से 5 किलोमीटर तक स्थित होटल रेस्टोरेंट और क्लब में भी परोसे जाने वाले शराब लाइसेंस की फीस बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर: पति के शराब की लत से परेशान थी पत्नी, फिर तांत्रिक संग मिल रची ये खौफनाक साजिश

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT