लखीमपुर खीरी हिंसा: कौन हैं आशीष मिश्रा, जिनके काफिले पर लगे किसानों को रौंदने के आरोप?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित तिकुनिया इलाके में रविवार, 3 अक्टूबर को भारी हिंसा भड़क गई. यूपी पुलिस ने बताया है कि इस हिंसा…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित तिकुनिया इलाके में रविवार, 3 अक्टूबर को भारी हिंसा भड़क गई. यूपी पुलिस ने बताया है कि इस हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोपों के घेरे में हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप है कि आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा था. बताया जा रहा है कि यह काफिला तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम के लिए यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए जा रहा था.









