कानपुर में हुई गजब की चोरी, स्कूटी से आए चोर और यूं चुरा ले गए फॉर्च्युनर, देखें वीडियो
कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं, और वो भी इस कदर की फॉर्च्युनर जैसी गाड़ी ही उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसी ही एक…
ADVERTISEMENT

कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं, और वो भी इस कदर की फॉर्च्युनर जैसी गाड़ी ही उड़ा ले जा रहे हैं. ऐसी ही एक चोरी हुई है कानपुर के चकेरी इलाके में. यहां चोरों ने इतनी सफाई से फॉर्च्युनर पर हाथ साफ किया कि हर कोई हैरान रह गया. हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी में जरूर कैद हो गया है. अब पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना के बाद FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. अब आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि कानपुर में सोमवार की रात को हुई इस चोरी की खासी चर्चा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक चोर अपने साथी के साथ पहले स्कूटी पर आता है. उसका साथी उसे फॉर्च्युनर के पास स्कूटी से उतार खुद चला जाता है. चोर अपना चेहरा ढंके हुए है.
इसके बाद वह चोर बड़े आराम से फॉर्च्युनर का दरवाजा खोलता है. मानों उसके पास कोई मास्टर चाबी रही हो. उसके दरवाजा खोलते ही एसयूवी की पार्किंग लाइट्स जलने लगती हैं. इसके बाद चोर आराम से फॉर्च्युनर स्टार्ट करता है और रफुचक्कर हो जाता है.
यह गाड़ी किसी गौरव त्रिवेदी नाम के शख्स की बताई जा रही है. यूपी तक ने इस मामले में एडीसीपी अशोक कुमार सिंहर से बात की. एडीसीपी ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. अब कोशिश की जा रही है कि चोरी करने वाले को पकड़कर गाड़ी को बरामद किया जाए. इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
यहां आप नीचे चोरी की इस पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं…