अपना यूपी

यूपी के गांवों में अब हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, जानें आपको कैसे मिलेगी फ्री वाई-फाई

उत्तर प्रदेश के गांवों को स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में कई सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत यूपी के गांवों में अब जल्द ही हाई स्पीड इंटनेट कनेक्टिविटी संग फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद शासनादेश (GO) जारी कर दिया गया है.

इसके तहत ग्राम पंचायत/ग्राम सचिवालय को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी. ग्राम सचिवालय के 50 मीटर के दायरे में ग्रामवासी फ्री वाई-फाई की सुविधा उठा सकेंगे.

इस संबंध में शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निदेशक पंचायतीराज को निर्देश दिए हैं. शासनादेश में कहा गया है कि,ग्राम पंचायतों में ग्रामीण लोगों की क्षमता का पूर्ण विकास व नई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट जरूरी है.

शासनादेश अनुसार,प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना का काम चल रहा है. ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है.

इसमें बताया गया है कि गांव का जनता को विभिन्न विभागों से जिन दस्तावेजों/अभिलेखों/कागजात की आवश्यकता पड़ती है, उन्हें ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक/कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से प्राप्त किया जा सके, इसकी भी व्यवस्था बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 20 =

इस वजह से सरकार ने यूपी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं, जानें लेटेस्ट अपडेट अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट