Uttar Pradesh News: प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में कभी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का कब्ज़ा हुआ करता था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया के कब्जे से खाली कराई इस जमीन पर अब गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए हैं. ये फ्लैट लगभग बन कर तैयार हैं. अब इन मकानों को भगवा रंग से रंगा जा रहा है. माफिया अतीक की खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों को उनके सपनों का घर जल्द मिलने वाला है.
अतीक की जमीन पर गरीबों को मकान जल्द
प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर भूमि पर आशियाना बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. इसके लिए 6 हज़ार 60 लोगो के ऑनलाइन आवेदन पीडीए को मिले थे. ज्यादातर आवेदनों के सत्यापन कराए जा चुके है. पीडीए सचिव अजीत कुमार चौहान के मुताबिक अब ये लॉटरी के माध्यम से इसी महीने गरीबो को आवंटित किए जाएंगे. माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए जाने हैं. इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया भी दिया जाएगा. इन फ्लैटों में अब फनिशिंग का काम किया जा रहा है.
भगवा रंग से रंगे जा रहे घर
लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों को अब भगवा रंग से रंगा जा रहा है. वही रजिस्ट्रेशन के वक्त आवंटन के लिए 5 हज़ार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा कराई गई थी. अब जिन लोगों को यह घर नहीं मिलेंगे तो उनको यह सिक्योरिटी मनी वापस भी कराई जाएगी. जिन लोगों ने आवास के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उनकी डूडा के माध्यम से जांच कराई गई और जो लोग पात्रता श्रेणी में आए हैं. इनकी पीडीए लॉटरी कराएगा और लाटरी के माध्यम से 67 लोगों को यह फ्लैट दे दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले शहर पक्षिमी के विधायक व पूर्व मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र लूकरगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल मे माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर भूमि पूजन किया था.
फ्लैट्स में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
वहीं इन फ्लैट्स में सुविधाओं की बात करें तो 4 मंजिला इस बिल्डिंग में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट लगी होगी.मतलब यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी. लाभार्थियों को एक फ्लैट 6 लाख में मिलेगा. जिसमें डेढ़ लाख भारत सरकार और एक लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. साढ़े तीन लाख योजना के चयनित लाभार्थियों को देना होगा. माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने बनाए जाने का प्रदेश का यह पहला प्रोजेक्ट भी है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत जल्द गरीबों को उनके सपनों के घर की चाभी सौंपेंगे.
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को कर दी गई थी लेकिन अतीक अहमद कि लूकरगंज में उसके कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर अब गरीबों के आवास बनकर तैयार हैं. जो अब बहुत जल्द लॉटरी के माध्यम से उनको दिए जाएंगे.