लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद: एक अप्रैल से स्क्रैप पॉलिसी लागू, 22 रुपये किलो के भाव बिकेंगी ऐसी कारें!

सुधीर शर्मा

Firozabad News: इंसान किसी कार को बड़े अरमानों और सपनों के साथ खरीदता है. वह लाखों रुपये खर्च करके कार लेता है. मगर क्या हो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Firozabad News: इंसान किसी कार को बड़े अरमानों और सपनों के साथ खरीदता है. वह लाखों रुपये खर्च करके कार लेता है. मगर क्या हो अगर उसे अपनी वह गाड़ी कौड़ियों के दामों में बेचनी पड़ जाए. क्या हो अगर उसे सिर्फ 22 रुपये किलो ही अपनी कार के दिए जाए? अफसोस होगा न क्योंकि जिस कार को उसने अपनी मेहनत की कमाई से लाखों रुपये देकर खरीदा था, अब उसको उसी कार के सिर्फ 22 रुपये किलो के हिसाब से ही रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...