ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर दूध-घी से बने सामान तक…यूपी में सरकारी राशन की दुकानों पर अब मिलेंगी ये जरूरी चीजें

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अब उचित दर की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. योगी सरकार ने बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके तहत और अनुपयोगी वस्तुएं भी राशन की दुकान पर मिल सकेंगी.

यूपी में राशन की दुकानों पर मिलेगी रोजमर्रा की चीजें

उचित दर की दुकानों से अब उक्त सामान के साथ गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला) और प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर विक्रेता कर सकेंगे.

अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें

इसके साथ इनमें हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे जिससे आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ इन तमाम चीजों का फायदा मिल सकेगा. शुरुआती तौर पर सरकार की मंशा राशन की दुकानों की आय बढ़ाने की है. इसके साथ ही आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स की बनाई जाएंगी, जिसमें राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और बाकी काफी काम भी हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगी. जिससे आमजन को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं व अन्य सेवाएं निकटतम स्थान पर एक जगह मिल सकेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मण्डल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन है और इसके बाद जल्द इससे सभी जिलों में लागू किया जाएगा. खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन की दुकानों के अपग्रेडेशन के सम्बन्ध में पिछले दिनों सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन किया गया था, जिसके बाद इसे लागू किया गया है.

सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

सीएम योगी के निर्देश पर अन्नपूर्णा मॉडल दुकानो में राशन कार्ड धारकों को निर्धारित तिथियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाए. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जायेगा. गांव के लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप एक स्थान पर कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाने से लोगों के समय की बचत हो सकेगी और अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी.

ADVERTISEMENT

साथ ही, यहां पर जनरल स्टोर के माध्यम से जनसामान्य को रोजमर्रा की आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराए जाना है और अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर इन सुविधाओं का जायजा लेंने के आदेश हैं. विभाग ने पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें एवं जनसुविधा केन्द्र एकीकृत व समरूपता से चलाने की तैयारी की है. इनमें जनसुविधा केन्द्र, जनरल स्टोर, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने की व्यवस्था, 5 किलो एल0पी0जी0 सिलेण्डर, पी0एम0 वाणी वाईफाई, अग्निशमन यंत्र, ई-स्टॉम्प विक्रय, माइक्रो ए0टी0एम0 आदि सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT