बिजनौर: घृताची गुप्ता ने CBSE 12वीं एग्जाम में 99.4% पाकर किया जिला टॉप, IAS बनना है सपना
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लाला राधे श्याम एकेडमी की इंटर की छात्रा घृताची गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लाला राधे श्याम एकेडमी की इंटर की छात्रा घृताची गुप्ता ने सीबीएससी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. जहां कॉलेज और परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं उन्होंने जिले का नाम भी रोशन किया है. घृताची भविष्य में आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.









