मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बारिश पड़नी शुरू हो गई है. इसके चलते अचानक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. यूपी में आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बरेली… …गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर… …पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें