माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की तरफ से 18 जून यानी आज 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की तरफ से जनपदवार परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत जारी किया गया है. बोर्ड के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक छात्र सफल हुए हैं. 95.58 फीसदी छात्र यहां सफल घोषित किए गए हैं. इटावा दूसरे नंबर है, जहां 93.71 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. अमेठी तीसरे नंबर है, जहां 93.51 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. शामली चौथे नंबर है, जहां 93.41 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. गाजियाबाद पांचवें नंबर है, जहां 93.05 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. अमरोहा 6वें नंबर है, जहां 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. लखनऊ 7वें नंबर है, जहां 91.85 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. आगरा 8वें नंबर है, जहां 91.84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. मेरठ 9वें नंबर है, जहां 91.84 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. हापुड़ 10वें नंबर है, जहां 91.55 छात्र सफल हुए हैं.