मऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी के अवैध कब्जे पर शनिवार को जिला प्रशासन का बुल्डोजर एक बार फिर चला. मुख्तार के इस करीबी ने सरकारी जमीन पर दीवार का निर्माण करा अवैध कब्जा किया था. मुख्तार के जिस करीबी सिन्टू राय पर शासन का बुल्डोजर चला, उसपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. शासन ने जिस जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है उसकी कीमत दो करोड़ रुपए है. सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि रकबा नंबर 203 और 204 यह खाद का गड्ढा और नवीन परती है. इसको 3 लोगों ने मिलकर कब्जा कर रखा था. सीओ के मुताबिक इसमें विशेष रूप से सिंटू राय उर्फ नवीन राय का नाम शामिल है. कार्रवाई के समय तीन थानों की फोर्स मौजूद रही. आपको बता दें कि अवैध कब्जा हटाने की यह कार्रवाई मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के बख्तावर गंज में की गई है. मुख्तार पर ऑपरेशन प्रहार