उत्तर प्रदेश अभी भी अच्छी बारिश की कमी से जूझ रहा है. एक तरफ कुछ शहरों में बारिश के बाद डूबती कारें और दुकानों व घरों में घुसता पानी सामने आया है. वहीं दूसरी तरफ किसन अभी भी आसमान की तरफ टकटकी लगाकर अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 7 अगस्त के बीच पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारों की संभावना है. 8 और 9 अगस्त को राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बरिश और छींटे पड़ने की संभावना है. 5-7 अगस्त के बीच छिटपुट स्थानों पर ही गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है. ऐसी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए