गाजियाबाद में चोरों को गजब कारनामा, चारों टायर तो चुराए ही चुराए, साथ में कर दिया ये कांड
ईंटों पर खड़ी इस नई नवेली कार को देखकर आप चौंकिएगा नहीं, यह किसी मिस्त्री की दुकान पर नहीं बल्कि अपने मालिक के घर के…
ADVERTISEMENT


ईंटों पर खड़ी इस नई नवेली कार को देखकर आप चौंकिएगा नहीं, यह किसी मिस्त्री की दुकान पर नहीं बल्कि अपने मालिक के घर के बाहर खड़ी है

दरअसल, चोरी का यह अनोखा मामला गाजियाबाद यूपी के गाजियाबाद जिले से सामने आया है.

यह भी पढ़ें...
यहां चोरों ने कार के टायर चुरा लिए और कार को ईंटों पर खड़ा कर रफूचक्कर हो गए.

चोरी हुए टायरों की कीमत सवा से डेढ़ लाख रुपये के बीच की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, सफाई कर्मी द्वारा बताए जाने पर कार मालिक को वारदात की जानकारी हुई थी.

बता दें कि घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.












