आयुषी हत्याकांड: बेटी ने ढूंढा था मनचाहा वर, पिता रहने लगा नाराज और एक दिन दाग दी 2 गोली
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रॉली बैग में मिली आयुषी नामक युवती की लाश के मामले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. मृतका की पोस्टमार्टम…
ADVERTISEMENT


मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रॉली बैग में मिली आयुषी नामक युवती की लाश के मामले में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.

मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी हत्या करने वाले पिता ने उसे दो गोली मारी थीं. जिनमें से एक गोली उसके सीने के पार हो गई थी, जबकि दूसरी सिर में अटक गई थी.

यह भी पढ़ें...
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयुषी के पिता नितेश यादव और मां ब्रजबाला बेटी के इस तरह प्रेम विवाह कर लेने से बुरी तरह खफा थे.

बताया जा रहा है कि आयुषी के माता-पिता उसके एक साल पहले अंतरजातीय विवाह कर लेने से नाराज थे.

पुलिस के अनुसार, आयुषी के माता-पिता को बेटी के इस तरह शादी कर लेने और जब चाहे छत्रपाल के साथ रहने चले जाने से अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा खोने की चिंता सताती थी.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि आयुषी नीट की प्रवेश परीक्षा पास कर चुकी थी, लेकिन साक्षात्कार के लिए नहीं गई और घरवाले इस बात से भी नाराज थे.













