SP ने रामपुर खास सीट से नहीं उतारा प्रत्याशी, कांग्रेस कैंडिडेट आराधना को दिया वॉकओवर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच, प्रतापगढ़ की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ‘चुनावी यारी’ देखने…

यूपी तक

• 11:01 AM • 09 Feb 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. इस बीच, प्रतापगढ़ की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ‘चुनावी यारी’ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें...

यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता और पार्टी की तरफ से प्रत्याशी आराधना मिश्रा के खिलाफ समाजवादी पार्टी (एसपी) और जनसत्ता दल ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. वह रामपुर खास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि दोनों पार्टियों ने कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा को वॉकओवर दे दिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस ने एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था.

अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से, जबकि शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

अब एसपी ने रामपुर खास विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी न उतारने का फैसला लेकर कांग्रेस कैंडिडेट आराधना मिश्रा को वॉकओवर दे दिया है. इस तरह कांग्रेस और एसपी के बीच की ‘चुनावी यारी’ नजर आ रही है.

बता दें कि आराधना मिश्रा कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं. रामपुर खास सीट 1980 से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से प्रमोद तिवारी लगातार नौ बार विधायक रहे हैं. प्रमोद तिवारी के राज्यसभा जाने के बाद इस सीट से उनकी बेटी आराधना मिश्रा मोना विधायक चुनी गई थीं. प्रमोद तिवारी एसपी के सहयोग से ही राज्यसभा सांसद चुने गए थे.

UP चुनाव: अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार, दिया वॉकओवर

    follow whatsapp