बांदा: डंडे की तस्वीर शेयर कर SP प्रत्याशी ने लिखा, ‘जिसकी लाठी, उसकी भैंस’, घमासान जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले बांदा की तिंदवारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी ने EVM में गड़बड़ी की…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले बांदा की तिंदवारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशी ने EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईवीएम की निगरानी करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें...

एसपी प्रत्याशी ब्रजेश प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बुंदेलखंड की कहावत ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लिखकर मतगणना वाले दिन (10 मार्च) को लोकतंत्र बचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को मंडी समिति पहुंचने के लिए कहा है.

यूपी तक से बातचीत में एसपी प्रत्याशी ब्रजेश प्रजापति ने कहा है, “बीजेपी ने पूरे प्रदेश में हिंसा का सहारा लिया है और जगह-जगह एसपी नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य, राजभर और मेरे पर हमला करने का प्रयास हुआ. बीजेपी के इशारे पर अधिकारी जगह-जगह गड़बड़ी करते नजर आ रहे हैं. कल जिस तरह से बनारस में हुआ, यहां भी ऐसी संभावनाएं हैं. अभी जानकारी मिली है कि जहां ईवीएम रखी है, वहां एसपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया है.”

उन्होंने कहा, “हम बाबा साहब, कांशीराम, सुभाष बोस जैसे लोगों को मानने वाले लोग हैं और अगर बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए हमें भगत सिंह या सुभाष चंद्र बोस जैसा बनना पड़े तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चाहते हैं,.”

एसपी प्रत्याशी ने कहा, “प्रशासन निश्चित तौर पर सरकार के दबाव में है. कुछ भी संभव है.”

हाल ही में ब्रजेश प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, “बुंदेलखंड की कहावत है….जिसकी लाठी उसकी भैंस. निकलो बंद मकानों से, जंग लड़ों बेईमानों से. कल की काउंटिंग में बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरी तैयारी के साथ बांदा मंडी में पहुंचे. जय भीम जय समाजवाद.”

गौरतलब है कि इस कैप्शन के साथ उन्होंने डंडे की एक फोटो भी शेयर की है.

इस पोस्ट को लेकर एसपी प्रत्याशी ने कहा, “स्वाभाविक सी बात है,जब कहावत है तो डंडा भी होना चाहिए. हमने बुंदेलखंड के लोगों से कहावत के माध्यम से लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचने की अपील की है.”

SP गठबंधन की जीत हो रही, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे: अखिलेश यादव

    follow whatsapp