ओम प्रकाश राजभर बोले- ‘देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है, सभी माफिया करते हैं सलाम’

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में…

राम प्रताप सिंह

• 10:04 AM • 03 Apr 2023

follow google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. रविवार को देवरिया में ओम प्रकाश राजभर ने खुद को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा गुंडा बता दिया. ओम प्रकाश राजभर के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, देवरिया जिले में अमित राजभर नामक युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में रविवार को ओम प्रकाश राजभर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.

इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘हमने तहरीर पढ़ी है. मुकदमा देख लिया है. पुलिस ने बढ़िया कार्रवाई की है. सभी को अरेस्ट कर लिया है. अब न्यायालय अपना काम करेगी. इसमें भले कुछ लोग राजनीति करना चाहते हो उनके बहकावे में न आइए.’

इसी दौरान किसी ने यह कह दिया कि ‘भय का माहौल है विपक्षी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं.’ इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘प्रदेश ही नहीं देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है. सभी माफिया राजभर को सलाम करते हैं.’

ये भी पढ़ें-  राजभर से मिलने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कर दिया बड़ा खुलासा

जब पत्रकारों ने ओम प्रकाश राजभर से उनके इस बयान को लेकर यह सवाल पूछा कि इससे आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? तो इसके जवाब में सुभासपा प्रमुख ने कहा कि कल तक जो गुंडई करने वाले लोग थे वो आज ओम प्रकाश राजभर को सैल्यूट मारते हैं.

गौरतलब है कि थाना लार क्षेत्र के ग्राम धंधवार मठिया में 29 मार्च को अमित राजभर नाम के युवक की बगल के गांव के कुछ दबंग युवकों ने मामूली बात पर पिटाई कर दी थी. इलाज के दौरान अमित राजभर की मौत हो गई थी. इस मामले में ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क पर जाम कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था. मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp