अश्लील वीडियो बनाने वाली संभल की महक और परी की मां ने उन दोनों के बारे में ये क्या बता दिया!

UP News: संभल की महक और परी की वीडियो काफी वायरल थी, जिसको लेकर पुलिस ने एक्शन लिया था. अब अपनी बेटियों की इन वीडियो को लेकर महक और परी की मां ने खुलकर अपनी बात रखी है.

UP News

अभिनव माथुर

• 10:13 AM • 17 Jul 2025

follow google news

UP News: संभल की महक और परी का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. ये दोनों सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए और फेमस होने के लिए अश्लील रील्स बना रही थीं. इन रील्स में ये अश्लील बातें करती, अश्लील इशारे करतीं और खूब गालीगलोज करतीं. इनकी ये रील्स वायरल भी हो रही थीं. मगर संभल पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए इनके खिलाफ केस दर्ज किया था और इन्हें गिरफ्तार भी किया था. बता दें कि अब महक और परी की मां सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें...

अपनी बेटियों की इन वीडियो को लेकर महक और परी की मां ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटियों से जो हुआ, वह नादानी में हुआ. आज के बाद उनकी बेटियां ऐसी वीडियो नहीं बनाएंगी.

महक और परी की मां ने ये बताया

UP Tak ने महक और परी के गांव जाकर उनकी मां से बात की. महक-परी की मां ने बताया, जो हुआ नादानी में हुआ. उनकी बेटियां आज के बाद ऐसी वीडियो नहीं बनाएगी. उन्होंने आगे बताया, मैंने मना भी किया था कि वह ऐसी वीडियो नहीं बनाएं. आज के बाद उनकी बेटियां इस तरह की वीडियो रिकॉर्ड नहीं करेंगी.

‘दोनों से गलती हो गईं’

महक और परी की मां ने बताया, दोनों बच्चियां हैं. दोनों से गलती हो गई. नादानी में वीडियो बना ली. आज के बाद इस तरह की कोई वीडियो उनकी बेटियां नहीं बनाएंगी. 

बता दें कि महक और परी ने कोर्ट में भी माफी मांगी है और भरोसा दिलाया है कि आगे से वह इस तरह की वीडीयो नहीं बनाएंगी. इसके बाद ही कोर्ट ने दोनों को जमानत दी है.

30 से 40 हजार रुपये तक कमाती थीं दोनों

बता दें कि महक और परी आपस में बहनें हैं. उन्होंने हिना और आलम को अपने साथ मिलाया. फिर ये चारों अश्लील रील्स, वीडियो शूट करने लगे. आलम इनका कैमरामैन था. इन वीडियो को ये लोग सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगे. इन वीडियो से इन्हें हर महीने 30 से 40 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती थी, जिसको ये आपस में बांट लेते थे.

    follow whatsapp