बांदा का अशोक सांप को जिंदा ही खा गया, फिर उसके साथ क्या हुआ? ये मामला चौंका देगा

UP News: बांदा के 35 वर्षीय अशोक ने एक ऐसा कांड किया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है.

up news

UP News: बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में अशोक नाम का शख्स रहता है. 35 साल के अशोक ने अब एक ऐसा कांड किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल अशोक शराब पीता था. इसी शराब के नशे में उसने कुछ ऐसा किया, जिसने उसके पूरे परिवार को हिला कर रख दिया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

यह भी पढ़ें...

सांप को खा गया अशोक

बता दें कि अशोक शराब के नशे में था. तभी उसे एक सांप दिखा. उसने सांप को उठाया और उसे चबाकर खा गया. अशोक की मां ने जैसे ही देखा कि वह सांप को खा रहा है, उनकी चीख निकल गईं.

जब तक परिजन मौके पर आए, तब तक अशोक सांप को खा चुका था. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया. फिर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

अशोक के साथ आगे क्या हुआ?

बता दें कि अशोक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसे पहले खूब पानी पिलवाया गया है. फिर उसका इलाज शुरू किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सांप जहरीला नहीं था. इसलिए वह बच गया. अगर सांप जहरीला होता तो उसकी हालत बिगड़ सकती थी.

    follow whatsapp