अतीक जैसे ही मारा गया मुख्तार का करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा, स्टेप-बाइ-स्टेप देखिए क्या हुआ

यूपी तक

07 Jun 2023 (अपडेटेड: 07 Jun 2023, 01:11 PM)

उत्तर प्रदेश में बड़े माफियाओं को गोली मारकर हत्या करने की एक दूसरी घटना सामने आई है. इसी साल अप्रैल महीने में प्रयागराज में माफिया…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में बड़े माफियाओं को गोली मारकर हत्या करने की एक दूसरी घटना सामने आई है. इसी साल अप्रैल महीने में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी कड़ी अब दूसरा नाम गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी का जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें...

बुधवार को मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी की लखनऊ में कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी गैंग का संजीव जीवा माहेश्वरी शार्प शूटर था. लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सिविल कोर्ट के परिसर के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

स्टेप-बाइ-स्टेप देखिए क्या हुआ…

1. पुलिस, संजीव जीवा को कोर्ट में पेशी पर लाई थी.
2. हमलावर वकील की ड्रेस पहनकर कचहरी के अंदर घुसे थे.
3. कोर्ट रूम के बाहर हमलावरों ने पुलिस अभिरक्षा में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी.
4. जैसे ही कोर्ट रूम के बाहर गोली चली जज टेबल के नीचे छिप गए.
5.इस फायरिंग में एक बच्ची और एक महिला को भी गोली लगने की बात सामने आई है.
5. हत्यारे को पकड़ कर वकीलों ने कूट दिया फिर पुलिस को सौंपा.
6. घटना के बाद एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संजीव जीवा के हत्यारे की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है.

बीजेपी नेता की हत्या में सजा काट रहा संजीव जीवा

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में संजीव जीवा नामजद आरोपी था. बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या में लखनऊ जेल में संजीव जीवा सजा काट रहा था. घटनास्थल पर इस समय भारी पुलिस बल मौजूद है. संजीव जीवा माहेश्वरी पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. उसका कनेक्शन मुख्तार अंसारी गैंग के साथ था. वह मुख्तार का शूटर था. संजीव फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था.

    follow whatsapp
    Main news