‘अटल जी के भाषण सुनने जाता था’, शिवपाल ने दी BJP को नसीहत तो भाजपा ने सपा को याद दिलाई लोहिया की बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता एक दूसरे पर जमकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सपा ने जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रखा है तो वहीं भाजपा भी सपा पर पलटवार कर उस पर निशाने साध रही है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को बड़ी नसीहत दे डाली है. बता दें कि विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “समाजवादी होते हुए भी मैं अटल जी की सभाओं में भाषण सुनने जाया करता था. भारतीय जनता पार्टी वालों से कहना चाहता हूं की कम से कम अटल जी के आदर्शों पर चलना सीखो.”

भाजपा ने किया पलटवार

शिवपाल सिंह यादव के इतना कहने पर ही वहां बैठे भाजपा मंत्रियों और विधायकों ने सपा पर पलटवार करना शुरू कर दिया. भाजपा की तरफ से सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला.

सुरेश खन्ना ने शिवपाल सिंह यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा, “माननीय डॉक्टर लोहिया ने हमेशा जाति तोड़ो की बात कही, डॉक्टर लोहिया हमेशा जाति तोड़ो आंदोलन चलाते थे. जाति तोड़ो समाज बांधो की बात कहते थे. हम तो बस शिवपाल जी को यह बात याद दिलाना चाहते हैं.”

शिवपाल और ब्रजेश पाठक के बीच भी हुई सियासी हमले

बता दें कि इस दौरान यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले विधानसभा में चाचा शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को आड़े हाथों लिया. इस दौरान शिवपाल यादव ने स्वास्थ्य मंत्री और सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) पर भी तंज कसे, जिसके बाद ब्रजेश पाठक ने भी सपा पर जमकर निशाने साधे.

    follow whatsapp
    Main news