सीने में दर्द की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नोएडा के अस्पताल में भर्ती

भूपेंद्र चौधरी

27 Feb 2023 (अपडेटेड: 27 Feb 2023, 10:22 AM)

Noida News Hindi: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती…

सीने में दर्द की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नोएडा के अस्पताल में भर्ती

सीने में दर्द की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नोएडा के अस्पताल में भर्ती

follow google news

Noida News Hindi: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. राज्यपाल की भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं से लेकर अधिकारियों का ताता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला अपने दिल्ली दौरे पर थे. इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आनन-फानन में उनके स्टाफ और परिजनों द्वारा नोएडा के सेक्टर-27 स्तिथ कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में उन्हें भर्ती करवाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल के सीसीयू में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में राज्यपाल CCU में भर्ती हैं. डॉक्टर एंजियोग्राफी की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के अस्पताल में एडमिट होने की खबर के बाद से ही कैलाश अस्पताल में नेताओं और अधिकारियों का तांता लगा हुआ है. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी राज्यपाल का हाल पूछने के लिए कैलाश अस्पताल पहुंची हैं. कैलाश अस्पताल में राज्यपाल के परिजन मौजूद हैं.

    follow whatsapp
    Main news