फेमस हैं ‘हर-हर शंभु’ वाली फरमानी पर जबर्दस्त है साथी भूरा बच्चन उर्फ भूरा ढोलक की कहानी

Farmani Naaz News: ‘हर हर शंभु’ गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देने वालीं फरमानी नाज को तो आज कई लोग पहचानते हैं. मगर फरमानी…

फेमस हैं 'हर-हर शंभु' वाली फरमानी पर जबर्दस्त है साथी भूरा बच्चन उर्फ भूरा ढोलक की कहानी

यूपी तक

• 10:44 AM • 30 Mar 2023

follow google news

Farmani Naaz News: ‘हर हर शंभु’ गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देने वालीं फरमानी नाज को तो आज कई लोग पहचानते हैं. मगर फरमानी के संग रहने वाले एक शख्स की चर्चा कम होती है. आपको बता दें कि फरमानी के सुर को ताल देने वाले इस शख्स का नाम भूरा बच्चन उर्फ भूरा ढोलक है. भूरा अक्सर फरमानी के साथ ढोलक बजाते हुए वीडियोज में देखे जाते हैं. भूरा का ढोलक बजाने का अंदाज जितना निराला है उससे कहीं ज्यादा रोचक अंदाज में वह अपने ही शब्दों में इंग्लिश रैप करते हैं, जो काफी फनी होता है. क्या आप जानना नहीं चाहेंगे आखिर ये शख्स कौन है? आज हम आपको बताएंगे कहानी भूरा ढोलक की.

यह भी पढ़ें...

कहानी भूरा ढोलक की

वैसे भूरा ढोलक के भी लाखों चाहने वाले हैं. फरमानी की टीम के भूरा ढोलक अहम मेंबर हैं. कभी ट्रेन में गाना गाने वाले भूरा आज सोशल मीडिया का वायरल चेहरा बन गए हैं. भूरा ढोलक भजन, गजल, कव्वाली समेत सभी तरह के गाने गाते हैं. भूरा ने बारात में डांस करने के साथ-साथ जागरण में भी गाना गाया हुआ है. मुजफ्फरनगर के रहने वाले भूरा कभी ट्रेन में गाना गाकर ढोलक बजाते थे. ट्रेन में गाया उनका गाना ‘मेरे महबूब कयामत होगी…’ काफी वायरल हुआ. इसी गाने में भूरा ने अपने अंदाज में अंग्रेजी में रैप गाया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद आगे चलकर भूरा फरमानी नाज की टीम का हिस्सा बने. यहां नीचे देखिए भूरा बच्चन की ढोलक परफॉर्मेंस.

जबरदस्त है भूरा की फैन फॉलोइंग

भूरा ढोलक की पर्सनिलिटी को लोग काफी पसंद करते हैं. गांव, शहर, कस्बों में भूरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जब कभी भी भूरा ढोलक के साथ अपने सुर छेड़ते हैं, तो मौके पर लोगों की भीड़ सी लग जाती है. ऐसा कहा जाता है कि भूरा मशहूर पंजाबी गायक हनी सिंह के फैन हैं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी भूरा ने बीते कई सालों में काफी सफलता हासिल की है.

    follow whatsapp