उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं. खबर है कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी हाल के दिनों में कोयंबटूर से नेपाल के लुंबिनी गया था. अब्बासी के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, अब्बासी से शुरुआती पूछताछ के बाद आसपास के कई जिलों में छापेमारी की गई है. इस कार्रवाई में कुशीनगर से 2, संतकबीरनगर से 1 और महराजगंज 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, अब्बासी को नेपाल भेजने में महराजगंज निवासी उसके दो दोस्तों ने मदद की थी. एटीएस ने उनको महराजगंज से हिरासत में लिया है. इसके अलावा, कई और लोगों से पूछताछ जारी है.
बता दें कि आरोपी के पास से उर्दू में लिखा साहित्य भी बरामद किया गया है. यूपी एटीएस की टीम ने अब्बासी से बरामद उर्दू साहित्य के ट्रांसलेशन के लिए उर्दू के जानकारों को बुलाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्बासी ने महंगा लैपटॉप खरीद कर ऑनलाइन रेडिकिलाइज की ट्रेनिंग शुरू की थी. खबर है कि अब्बासी खुद को धर्म के नाम पर कुर्बानी समझने लगा था. एटीएस अब अब्बासी से नेपाल कनेक्शन के बारे में अहम पूछताछ करेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुर्तजा ऐप डेवलपर था. अब इस बात की जानकारी की जा रही है कि आरोपी किसके संपर्क में कौन-कौन से ऐप पर काम करता था, क्योंकि वह ऐप पर लोगों से बात करता था.
बता दें कि सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि हमलावर व्यक्ति आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस घटना में हमलावर ने पीएसी के दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हमले में घायल पुलिस जवानों की कुशलक्षेम पूछी. उल्लेखनीय है कि हमलावर युवक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से 2015 में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका है.
गोरखनाथ मंदिर हमला केस: आरोपी के पिता का दावा- ‘बेटा मानसिक रूप से है विक्षिप्त’
ADVERTISEMENT
