गोरखनाथ मंदिर हमला केस: पुलिस ने कहा- बड़ी साजिश की तैयारी, जानें जांच में अब तक क्या मिला

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम PAC के जवानों पर हमला होने के मामले में ACS (होम) अवनीश कुमार अवस्थी…

यूपी तक

• 10:06 AM • 04 Apr 2022

follow google news

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार की शाम PAC के जवानों पर हमला होने के मामले में ACS (होम) अवनीश कुमार अवस्थी और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़ें...

ACS (होम) ने कहा,

“गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और इसे एक आतंकी घटना कहा जा सकता है.”

अवनीश अवस्थी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, “रविवार शाम 7 बजे एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और कुछ धार्मिक नारे लगाए. उसके अटैक से 2 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. वहां तैनात सजग पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को काबू में लिया और उसकी गिरफ्तारी की.”

उन्होंने आगे कहा, “गिरफ्तार व्यक्ति के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं, उसे देखकर कर लगता है कि ये गंभीर साजिश की तैयारी थी. हम लोग इससे इनकार नहीं कर सकते कि आज की डेट में यह आतंकी घटना नहीं थी. आज वहां एडीजी ATS और एडीजी STF रवाना कर दिए गए हैं.”

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा,

“जो दस्तावेज अभी तक हमें प्राप्त हुए हैं, वो काफी सनसनी खेज हैं और विवेचना अभी प्रारंभिक स्टेज में है. मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.”

प्रशांत कुमार

अवनीश अवस्थी ने बताया कि घटना की जांच UPATS को दी गई है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने आदेश दिया है कि UPATS और UPSTF घटना के अनावरण के लिए संयुक्त रूप से काम करें. अवस्थी ने बताया कि सीएम ने हमले को नाकाम करने वाले जवान गोपाल गौड़ (PAC), अनिल पासवान (PAC) और अनुराग राजपूत (नागरिक पुलिस) को पांच लाख रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की है.

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमला: आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं, जानें फैमिली बैकग्राउंड

    follow whatsapp