मुसलमानों को ताजिया का साइज छोटा करने की नसीहत क्यों देने लगे सीएम योगी आदित्यनाथ? 

CM Yogi on Tazia Size: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजिया का साइज छोटा करने की सलाह देते हुए कहा, "ताजिया का साइज छोटा करो वरना हाइटेंशन लाइन की चपेट में आओगे तो मर जाओगे," और सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक का समर्थन किया. जानिए पूरी खबर.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी तक

• 12:32 PM • 01 Apr 2025

follow google news

CM Yogi on Tazia Size: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विस्फोटक बयान दिया है. आपको बता दें कि सीएम योगी ने मुस्लिम समुदाय को ताजिये का साइज छाटा करने को लेकर सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ताजिये का साइज छोटा किया जाना चाहिए, नहीं तो जान-माल का नुकसान हो जाएगा. वहीं, सीएम ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर भी तल्ख बयान दिया. सीएम योगी ने सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया और कहा कि सड़कें लोगों के चलने के लिए होती हैं, न कि धार्मिक आयोजनों के लिए. खबर में आगे जानिए सीएम योगी ने और क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

'ताजिया का साइज छोटा करो वरना...'

न्यूज एजेंसी पीटाआई को को दिए इंटरव्यू में ताजिये को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ताजिया का साइज छोटा करो वरना हाइटेंशन लाइन की चपेट में आओगे तो मर जाओगे..." उन्होंने कहा, "हमने कांवड़ यात्रियों को भी कहा है कि डीजे का साइज छोटा करो...जो नहीं करता है उसका खिलफ सख्ती की जाती है." 

'हिन्दुओं से सीखना चाहिए...'

सीएम ने महाकुंभ के अनुशासन का उदाहरण देते हुए कहा कि 'जो लोग बोल रहें हैं ना उन्हें हिन्दुओं से सीखना चाहिए...66 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने के बावजूद कहीं भी लूटपाट, आगजनी, छेड़छाड़, तोड़फोड़, या अपहरण जैसी घटनाएं नहीं हुईं. यह धार्मिक अनुशासन का सबसे बेहतरीन उदाहरण था, जिसे सभी को अपनाना चाहिए. यह अनुशासन ही है, यही धार्मिक अनुशासन है.” सीएम ने कहा कि 'सुविधा चाहिए तो अनुशासन का पालन करना सीखिए. बिना अनुशासन के किसी भी आयोजन का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता.'

    follow whatsapp