कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए लखनऊ में पड़े वोट, यूपी किसके साथ? खड़गे या थरूर, परिणाम 19 को

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज देशभर में मतदान हुआ. वहीं लखनऊ में भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना वोट दे दिया है.…

यूपी तक

• 11:07 AM • 17 Oct 2022

follow google news

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आज देशभर में मतदान हुआ. वहीं लखनऊ में भी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना वोट दे दिया है. गत करीब 24 सालों में ऐसा पहली बार होगा कि कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष मिलेगा. ध्यान देने वाली बात है कि अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (shashi tharoor) मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें...

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने वोट देने की तस्वीर ट्वीट कर लिखा- ‘हमे गर्व है कि हम उस पार्टी/संगठन के कार्यकर्ता हैं जो आजादी के बाद से लोकतंत्र को संजोए रखने की प्रकृति रखता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर पार्टी के लोकतंत्र को बरकरार रखने में प्रतिभाग किया।’

सोमवार सुबह यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान शुरू हुआ, जिसमें कुल 1250 निर्वाचक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला. वोटिंग प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई जहां 6 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. यूपी के 1,250 मतदाता समेत कुल 9,300 निर्वाचक इस चुनाव में वोटर्स हैं. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.

प्रमुख कांग्रेसी नेताओं में उप्र कांग्रेस के अध्‍यक्ष बृजलाल खाबरी, राज्यसभा सदस्‍य प्रमोद तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, आचार्य प्रमोद कृष्णम, उप्र कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना, विधायक वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री, लुईस खुर्शीद (कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी), प्रज्ञा सिंह, प्रियंका गुप्ता, ममता चौधरी, समीना शफीक और मोहम्मद राशिद भी वोट डालने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे.

लखनऊ आए थरूर तो बरसे प्रमोद तिवारी

चुनाव के सिलसिले में अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) रविवार को लखनऊ पहुंचे थे. लखनऊ में कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंचकर उन्होंने अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट डालने वाले पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इनके लौटते ही मलिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने थरूर पर हमला बोला है. प्रमोद तिवारी ने कहा- शशि थरूर भले ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हो लेकिन उनके एक बयान जिसमें वह कहते हैं कि कांग्रेस को पुनर्जीवित करेंगे इस पर कार्यकर्ता आहत हैं. पुनर्जीवित उसको किया जाता है जिसकी मौत हो चुकी हो और कांग्रेस अभी जिंदा है.

इधर मीडिया से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा कि मैं अपनी बात रखने लोगों के सामने आया था. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा डेलिगेशन वाला राज्य है. ऐसे में यहां के लोगों से मिलकर अपनी बात रखने आया था. ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष पद के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन देने की बात कही है.

(इनपुट: भाषा)

शशि थरूर के लखनऊ आने पर प्रमोद तिवारी ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस अभी जिंदा है

    follow whatsapp