सुल्तानपुर: सुरक्षाकर्मी पर हमला कर छीनी गई थी बंदूक, अब MLA मन्नू अंसारी ने जताई ये चिंता

आलोक श्रीवास्तव

• 04:09 AM • 26 Oct 2022

समाजवादी पार्टी (सपा) के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भतीजे सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी पर मंगलवार को…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भतीजे सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी के सुरक्षाकर्मी पर मंगलवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में कुछ अपराधियों ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर चाकुओं से हमला किया. साथ ही वे उसकी कार्बाइन बंदूक लेकर फरार हो गए. घायल सुरक्षाकर्मी की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था. उसे घायल अवस्था जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

मन्नू अंसारी बोले- ‘अपने बारे में चिंतित हूं’

वहीं, इस घटनाक्रम पर विधायक मन्नू अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अब, मैं अपने बारे में चिंतित हूं, क्योंकि मेरे पास अब कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है.” बता दें कि अंसारी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए अपने सरकारी गनर के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने हमलावरों के गिरफ्तारी की भी मांग की है.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी शमीम अली सिद्दीकी ने बताया कि ट्रेन के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपराधी डिब्बे में घुस गए और उन्होंने उससे कार्बाइन बंदूक छीन ली एवं चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन रोक दी और फरार हो गए.

सिद्दिकी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर पहुंची, जीआरपी को सूचना दी गई, और फिर राकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक सुलतानपुर स्टेशन पर रोकी गई.

सिद्दीकी ने बताया कि कि इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

सुल्तानपुर में बड़ा हादसा, ड्रेन में नहाने के दौरान डूबने से 4 लड़कियों की मौत

    follow whatsapp
    Main news