मिशन 2024: आज हुए चुनाव तो इस सर्वे में जानिए यूपी में BJP और विपक्ष को मिलेंगी कितनी सीट

यूपी में अब 2024 के लोकसभा चुनावों का रण सज चुका है. एक तरफ बीजेपी है, जो 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास…

यूपी तक

• 02:29 PM • 26 Jan 2023

follow google news

यूपी में अब 2024 के लोकसभा चुनावों का रण सज चुका है. एक तरफ बीजेपी है, जो 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास के रथ पर सवार है और यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव हैं, जो एक तरफ तो तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव के साथ मिलकर देश में थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सभी 80 सीटों पर बीजेपी की हार की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस भी उत्साहित है, तो मायावती ने भी 2024 के लिए अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...

इस बीच हर कोई यह जानना चाह रहा है कि यूपी में बीजेपी और विपक्ष का प्रदर्शन कैसा रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 में बीजेपी ने सपा और बसपा के महागठबंधन के बावजूद यूपी की 80 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी और नरेंद्र मोदी का दूसरी बार पीएम बनने का रास्ता यहीं से गुजरा था.

जानिए क्या कहते हैं सर्वे के ताजा आंकड़े

इसी चुनावी रस्साकस्सी और गुणा-गणित के बीच इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के जनवरी 2023 के आंकड़े सामने आए हैं. मूड ऑफ द नेशन के ताजा आंकड़ों में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए विपक्ष पर भारी पड़ती नजर आ रही है. सर्वे में एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 298 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में बहुमत का आंकड़ा 272 सीटों का होता है. ऐसे में सर्वे के मुताबिक एनडीए फिर से सत्ता में वापसी करता नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 153 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 92 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42.8 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं यूपीए को 29.6 फीसदी और अन्य को 27.7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

अब जानिए यूपी में किसे कितनी सीटें

केंद्र की सत्ता का रास्ता तो उत्तर प्रदेश की 80 सीटें ही तय कर रही हैं. सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी और एनडीए को 49.3 फीसदी वोट के साथ 70 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस, एसपी, बीएसपी समेत विपक्ष को 10 सीटें मिलने का अनुमान है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को यूपी में 64 सीटें मिली थीं. अखिलेश यादव की एसपी को 5 सीटें मिली थीं. वहीं मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी को 10 सीटें मिली थीं. इसके अलावा कांग्रेस को 1 सीट से ही संतोष करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए को 73 सीटें मिली थीं. यूपीए के खाते में सिर्फ 2 सीटें आई थीं. एसपी को 5 सीट, जबकि बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिली थी.

(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)

PM मोदी का उत्तराधिकारी कौन? जानें सर्वे में अमित शाह और सीएम योगी में से कौन है टॉप पर

    follow whatsapp