खतौली उपचुनाव: RLD चीफ जयंत बोले- आजम खान टेंशन न लें, शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान

Khatauli By-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खतौली उपचुनावों…

संदीप सैनी

• 04:43 AM • 29 Nov 2022

follow google news

Khatauli By-Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खतौली उपचुनावों को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. खतौली (Khatauli) उपचुनाव में भाजपा (BJP) ने राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और रालोद (Rashtriya Lok Dal) गठबंधन की तरफ से मदन भैया चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Singh) भी खतौली में चुनाव प्रचार के लिए उतर चुके हैं. रालोद प्रमुख डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों से मदन भैया के पक्ष में चुनाव करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें बोली है.

आजम खान टेंशन ना ले

आजम खान ने हाल ही में रामपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर तंज सका था और निष्पक्ष चुनाव पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और जयंत आ रहे हैं लेकिन यहां तो चुनाव ही नहीं हो रहे हैं. आजम खान के इस बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि, आजम खान टेंशन ना ले. हम 3 तारीख को वहां आ रहे हैं.

रामपुर में लगाऊंगा पूरी ताकत

जयंत चौधरी ने कहा कि, आजम चिंता ना करें. हम उनके घर जा रहे हैं. मैं रामपुर में अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा. आजम खान बिल्कुल नेगेटिव ना सोचे. वहां भी गठबंधन जीतेगा. इस दौरान मदरसों के बच्चों को छात्रवृत्ति ना मिलने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है.

शिवपाल की सुरक्षा पर ये बोले

हाल ही में यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटा दी थी. चाचा शिवपाल की सुरक्षा पहले जेड श्रेणी की थी लेकिन अब वह वाई श्रेणी की हो गई थी. इस पर जयंत ने कहा कि, हमारी सुरक्षा तो जनता ही है. हमें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.

इस दौरान जयंत चौधरी ने चंद्रशेखर के साथ गठबंधन पर कहा कि, अभी तो प्रारंभ है. उनके कार्यकर्ता दिन रात लगाकर चुनावों में लगे हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अच्छे निर्णय आएगे. हम आगे सकारात्मक दिशा में साथ चलेंगे.

खतौली उपचुनाव: RLD के प्रचार के दौरान क्यों नहीं दिख रहे सपा के झंडे? जानिए वो वजह

    follow whatsapp