मुझे बाथरूम में बंद कर पीटा, आंख की रौशनी चली गई...ओपी राजभर की पार्टी के नेता उमापति की पुलिस ने की जमकर पिटाई!

Balliya News: बलिया जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है.

Umapati Rajbhar

अनिल अकेला

• 07:30 PM • 05 Mar 2025

follow google news

Balliya News: बलिया जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित कार्यकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने उसे बाथरूम में बंद करके बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हो गई.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

दरअसल, यह घटना बांसडीह तहसील परिसर की है, जहां सुभासपा कार्यकर्ता उमापति राजभर की एक चार पहिया वाहन चालक से कहासुनी हो गई. वाहन चालक एसडीएम के स्टेनो निकले, जिन्होंने थाने को सूचना दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उमापति को हिरासत में लेकर मारपीट की. पीड़ित का दावा है कि पुलिस ने बाथरूम में बंद कर उस पर बल प्रयोग किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

 

 

ऐसा कहा जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलते ही सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर नाराज हो गए. उनके बेटे अरुण राजभर और अरविंद राजभर बांसडीह पहुंचे और पुलिस को चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित दारोगा को निलंबित कर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई है कि क्या यूपी पुलिस ने सुभासपा कार्यकर्ता की पहचान नहीं की या फिर मामला कुछ और था?

    follow whatsapp