Ghazipur MP Afzal Ansari News: गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्यों को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बू साफ-साफ महसूस हो रही है. अफजाल अंसारी का दावा है कि रेलवे अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है और जनता की गाढ़ी कमाई से खिलवाड़ किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
पूर्वोत्तर रेलवे की समीक्षा बैठक में उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी. इसी के तहत वाराणसी एडीआरएम आरएल यादव और टेक्निकल टीम के साथ सांसद अफजाल अंसारी ने खुद मौके पर पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खराब निर्माण कार्य अधिकारियों को दिखाए और पूछा कि जब पेमेंट हो गया है, उद्घाटन भी हो चुका है, तो अब तक बिल्डिंग का हैंडओवर क्यों नहीं हुआ? घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफजाल अंसारी अपने हाथ से दीवार का प्लास्टर हटाते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडिया
सांसद अंसारी ने गाजीपुर सिटी स्टेशन स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग बन चुकी है, उद्घाटन हो गया, फिर भी उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया. अफजाल अंसारी ने तीखे शब्दों में कहा, "इसका निर्माण इतना घटिया है कि ये मान्यवर कांशीराम योजना की याद दिलाता है." उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जहां-जहां घटिया काम हुआ है, उसे फिर से कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
