UP Politcial News: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में बसपा विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई एक किताब को हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर के चलते राजनीतिक गलियारों में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. और ऐसा कहा जा रहा है कि कहीं बसपा के इकलौते विधायक संसदीय चुनाव से पहले भाजपा के तो नहीं होने वाले हैं?
ADVERTISEMENT
दरअसल, बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पीएम मोदी पर लिखी गई किताब “दिव्यदर्शी मोदी” को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई थी. विधायक उमाशंकर के साथ उनके बगल में एक और शख्स हैं, जिनका नाम संजय राय शेरपुरिया बताया जा रहा है. जोकि लेखक होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं.
बताया जा रहा है कि संजय शेरपुरिया और उमाशंकर अच्छे दोस्त हैं. मिली जानकारी के अनुसार, संजय शेरपुरिया ने अपने विधायक मित्र उमाशंकर सिंह को अपने आवास पर चाय के लिए इनवाइट किया था. जब बसपा विधायक शेरपुरिया के घर पर पहुंचे तो वहां उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई “दिव्यदर्शी मोदी” नामक किताब उमाशंकर सिंह को भेंट की.
इसी दौरान दोनों की तस्वीर खींच ली गई. इसके बाद संजय शेरपुरिया ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हमारे सेंटर पर माननीय विधायक श्री उमाशंकर सिंह जी रसड़ा (बलिया) का शुभ आगमन हुआ. ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ हमारी नई पुस्तक “दिव्यदर्शी मोदी” के बारे में वृहद सार्थक चर्चा हुई.’
पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने स्मृति ईरानी पर की ‘विवादित टिप्पणी’
ADVERTISEMENT









