आजमगढ़: अखिलेश यादव ने बताई रमाकांत यादव से जेल में मिलने की ये वजह, जानिए

राजीव कुमार

• 03:01 PM • 22 Aug 2022

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपनी राजनैतिक जमीन खो देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दूसरी पार्टियां लगातार हमलावर रही हैं. सबसे ज्यादा सुभासपा के…

UPTAK
follow google news

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपनी राजनैतिक जमीन खो देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दूसरी पार्टियां लगातार हमलावर रही हैं. सबसे ज्यादा सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को एसी कमरे से निकलकर जमीन पर उतरने की सलाह दी थी. इधर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा की नजर अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन पर है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे और वहां जिला कारागार में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मिले.

यह भी पढ़ें...

यूपी तक से खास बातचीत में अखिलेश यादव ने बताया कि रमाकांत यादव से मिलने के बाद उनसे उपचुनाव से लेकर चुनावी हार की समीक्षा पर बातचीत हुई है. अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी का जनाधार कम नहीं हुआ है. झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने वालों का समय आ गया है और जनता अब उन्हें जवाब देगी.

बिहार में तख्तापलट पर नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

अखिलेश यादव ने बिहार में हुए तख्तापलट को लेकर नीतीश कुमार को जहां धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने इस तख्तापलट को सच का आइना दिखाने वाला कहा. समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने बताया कि सरकार साजिश करके झूठे मुकदमे लगाकर लोगों को फंसा रही है. यहां तक कि अगर पत्रकार भी सही सवाल उठाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई होती है, जिसका उदाहरण मिर्जापुर है.इसका जनता जवाब देगी.

जानें आजमगढ़ के बाहुबली रमाकांत यादव की कहानी, अब अखिलेश यादव को क्यों आई इनकी याद?

    follow whatsapp
    Main news