ज्योत्सना सिंह 56 साल के राजा भैया के खिलाफ कुंडा में करेंगी बड़ा खेल! इनकी 7 अनदेखी तस्वीरें देखिए
समर्थ श्रीवास्तव
• 11:38 AM • 06 Jan 2026
UP News: कुंडा में राजा भैया के अभेद्य किले को भेदने के लिए अखिलेश यादव ने बनाया खास प्लान. सूत्रों के मुताबिक, एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ीं युवा चेहरा ज्योत्सना सिंह लड़ सकती हैं चुनाव. जानिए कौन हैं ज्योत्सना और क्या है सपा का नया महिला कार्ड?
ADVERTISEMENT

1/7
|
2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया (56 साल) के गढ़ कुंडा में खेल करने की तैयारी शुरू कर दी है.

2/7
|
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन अलग-अलग जिलों के पदाधिकारी और विधायकों के साथ माहौल समझने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुंडा में राजा भैया के सामने समाजवादी पार्टी इस बार युवा महिला चेहरा ज्योत्सना सिंह को टिकट दे सकती है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हालिया हुई बैठक में अखिलेश यादव ने इस और इशारा भी किया है. गौरतलब है कि पार्टी की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन ज्योत्सना सिंह का प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ना लगभग फाइनल माना जा रहा है. ज्योत्सना सिंह प्रातापगढ़ सदर सीट से लड़ती हैं या कुंडा सीट से यह तो वक्त बताएगा.

4/7
|
ज्योत्सना सिंह ने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ज्योत्सना सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों के ही परिवारिक संबंध भी हैं. दोनों ही परिवार शुरुआत से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. ऐसे में अगर ज्योत्सना सिंह राजा भैया के सामने कुंडा की लड़ाई में आती हैं तो मामला बेहद दिलचस्प हो जाएगा.
ADVERTISEMENT

5/7
|
प्रतापगढ़ की ज्योत्सना सिंह क्षेत्रीय राजनीति में एक्टिव हैं. शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से शुरू हुआ उनका सफर अब सक्रिय राजनीतिक भूमिका में बदल चुका है. ज्योत्सना सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा और कोचिंग राजस्थान के एलेन, कोटा से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई की. राजनीति में सक्रिय रूप से वे वर्ष 2022 से प्रतापगढ़ में कार्यरत हैं.

6/7
|
हालांकि राजनीति में उनका जुड़ाव काफी पुराना है. उन्होंने 2016 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. परिवारिक रूप से भी ज्योत्सना राजनीति से गहराई से जुड़ी हैं.
ADVERTISEMENT

7/7
|
ज्योत्सना के पिता राजकुमार सिंह प्रतापगढ़ की सदर सीट से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नगर पालिका चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं. वहीं, उनकी मां भी सक्रिय राजनीति में हैं. वे सदर ब्लॉक की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रही हैं और वर्तमान में समाजवादी पार्टी महिला सभा, प्रतापगढ़ की जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव कुंडा में राजा भैया के खिलाफ ज्योत्सना सिंह को टिकट देते हैं या नहीं?
ADVERTISEMENT









