महराजगंज: दावा है बाढ़ बचाव के लिए कर रहे 400 मजदूर काम, ग्रामीण बोले- हमें कोई नहीं दिखा

अमितेश त्रिपाठी

• 09:02 AM • 13 Jun 2022

पड़ोसी मुल्क नेपाल के बुटवल शहर के पास पहाड़ी क्षेत्र से निकली रोहिन नदी यूपी के महराजगंज जिले में हर साल बाढ़ का कहर बरपाती…

UpTak

UpTak

follow google news

यह भी पढ़ें...

पड़ोसी मुल्क नेपाल के बुटवल शहर के पास पहाड़ी क्षेत्र से निकली रोहिन नदी यूपी के महराजगंज जिले में हर साल बाढ़ का कहर बरपाती है.

आशंका है कि जिले के बीचो-बीच से बहने वाली यह नदी इस साल भी नौतनवा, लक्ष्मीपुर, सदर व पनियरा क्षेत्र में तबाही मचा सकती है, क्योंकि मॉनसून दस्तक देने के करीब है.

खबर मिली है कि बाढ़ की आशंका के बीच अब तक फ्लड फाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाढ़ से बचाव के लिए करीब 400 श्रमिक प्रतिदिन काम कर रहे हैं और यही आंकड़े देख ग्रामीणों में आपाधापी मची हुई है.

ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर सात दिन तक मॉनिटरिंग की गई, लेकिन इस दौरान कोई भी मजदूर साइट पर नहीं दिखा.

इस खबर की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

पड़ताल: महराजगंज में रोहिन नदी फिर मचा सकती है बाढ़ का कहर! फ्लड फाइटिंग का काम अभी भी अधूरा

    follow whatsapp
    Main news