UP का कोडिंग स्टार देवांश! 11 की उम्र में 12वीं में पढ़ रहा मेधावी, अबतक बना चुका 10 ऐप

आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर बराड़ा गांव में रहने वाले देवांश धनगर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि 27 नवंबर…

अरविंद शर्मा

• 05:05 AM • 06 Jul 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर बराड़ा गांव में रहने वाले देवांश धनगर इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं.

बता दें कि 27 नवंबर 2010 को पैदा हुए देवांश इस वर्ष 12 साल के हो जाएंगे और वह 12वीं क्लास में पढ़ रहे हैं.

देवांश की 12वीं क्लास की पढ़ाई UP बोर्ड से चल रही है और उन्होंने 9वीं क्लास से पहले की शिक्षा किसी स्कूल में नहीं ली है.

देवांश ने सिर्फ पांच साल की उम्र में ही कंप्यूटर को अपने हाथ में ले लिया था और इसकी बेसिक जानकारी खुद ही प्राप्त की थी.

आज देवांश कोडिंग की दुनिया में शून्य से शिखर तक की यात्रा कर रहे हैं. उन्हें इसका ‘सुपर मास्टर’ कहा जाता है. वह 10 ऐप बना चुके हैं, जिनमें से कुछ प्ले स्टोर पर भी हैं.

देवांश 150 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं.

देवांश के पिता लाखन सिंह धनगर का कहना है कि देवांश 500 से अधिक बच्चों को मुफ्त में कोडिंग की शिक्षा दे चुके हैं.

    follow whatsapp