बनारस को वैदिक सिटी से मिलेगी नई पहचान, 400 एकड़ में बसेगा ये टाउनशिप, मिलेंगी ये सुविधाएं

Uttar Pradesh News : भगवान राम की नगरी अयोध्या के बाद अब महादेव की नगरी काशी (Varanasi News) का कायाकल्प होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश…

varanasi06

सत्यम मिश्रा

10 Nov 2023 (अपडेटेड: 10 Nov 2023, 08:28 AM)

follow google news

Uttar Pradesh News : भगवान राम की नगरी अयोध्या के बाद अब महादेव की नगरी काशी (Varanasi News) का कायाकल्प होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा छेत्र वाराणसी के लिए एक नई टाउनशिप परियोजना की मंजूरी दे दी है. इस टाउनशिप को ‘वैदिक सिटी सारनाथ’ के नाम से जाना जाएगा. यह टाउनशिप मेन वाराणसी से लगभग 9 किमी दूर स्थित सारनाथ में बनेगी जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना पहला उपदेश दिया था.

यह भी पढ़ें...

बनारस में बनेगा वैदिक सिटी

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हाउसिंग एंड डेवलपमेंट की बोर्ड बैठक में बनारस के लिए ‘वैदिक सिटी सारनाथ’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. यूपी हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड के अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने बताया कि,’वैदिक सिटी सारनाथ 109.9 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी और सरकार ने इस परियोजना के लिए 109.9 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगी.’

योजना को मिली मंजूरी

वहीं आवास एवं विकास परिषद की आवास उपायुक्त पल्लवी मिश्रा ने यूपी तक को बताया कि, ‘हाउसिंग बोर्ड ने सारनाथ में बनने वाली वैदिक सिटी के लिए जमीन भी चिन्हित कर ली है. जिसमें पतेरवाके,हसनपुर,सिंहपुर,हृदयपुर और भगतपुर गांव की जमीन को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही बनारस का सारनाथ वैदिक सिटी में तब्दील होगा.’

इतने एकड़ में बनेगा टाउनशिप

बता दें कि हाउसिंग बोर्ड ने न्यू अयोध्या ग्रीन फील्ड टाउनशिप परियोजना को पहले ही मंजूरी दे दी है, जो पहले चरण में 1407 एकड़ भूमि पर बनेगी. दूसरे चरण में टाउनशिप को 442 एकड़ तक बढ़ाया जाएगा. जिसमें मठ से लेकर आश्रम नामी गिरामी पांच सितारा होटल, कॉटेज इंडस्ट्री वेयर हाउस,कृत्रिम झील बनाएं जायेंगे. हाउसिंग बोर्ड ने नई अयोध्या टाउनशिप परियोजना में राज्य अतिथि गृह के लिए गुजरात को 6,000 वर्ग मीटर जमीन पहले ही आवंटित कर दी है और अब काशी के लिए वैदिक सिटी परियोजना की मंजूरी मिल चुकी है.

    follow whatsapp